ईएसआईसी में सैलरी कटौती पर हंगामा, कर्मचारियों ने बंद किया काम
एनआईटी-3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कर्मचारियों ने सैलरी में कटौती को लेकर कई घंटे काम बंद किया और हंगामा किया। कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी सैलरी से बिना कोई नोटिस या जानकारी के राशि काटी गई।...
Advertisement
एनआईटी-3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कर्मचारियों ने सैलरी में कटौती को लेकर कई घंटे काम बंद किया और हंगामा किया। कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी सैलरी से बिना कोई नोटिस या जानकारी के राशि काटी गई। नरेश नामक कर्मचारी ने बताया कि उनकी सैलरी से 8 हजार रुपये कट गए, जबकि नर्सिंग स्टाफ और अन्य विभागों के कर्मचारियों की सैलरी में भी कटौती हुई।
कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से यह समस्या जारी है और उच्च अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। कर्मचारियों ने मौके पर एकत्र होकर अपनी मांगें रखीं कि कटे हुए पैसे तुरंत लौटाए जाएं। ईएसआईसी की ओर से बताया गया कि सैलरी थर्ड पार्टी के माध्यम से दी जाती है और अब कटौती के कारणों की जांच की जाएगी।
Advertisement
उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने कई घंटे बाद काम पर लौटकर सामान्य संचालन शुरू किया। मामले को लेकर जब डीन चावन कालीदास दत्तात्रेय से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनसे संपर्क नही हो पाया।
Advertisement
