ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध पेयजल कनेक्शन लेने पर ईएसआई अस्पताल को 5 लाख जुर्माना

गुरुग्राम, 20 मई (हप्र) नगर निगम ने अवैध जल आपूर्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 9 स्थित ईएसआई अस्पताल का अवैध पेयजल कनेक्शन काट दिया है। सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई...
Advertisement

गुरुग्राम, 20 मई (हप्र)

नगर निगम ने अवैध जल आपूर्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर 9 स्थित ईएसआई अस्पताल का अवैध पेयजल कनेक्शन काट दिया है। सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में अस्पताल प्रबंधन पर 5,17,511 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। मंगलवार को नगर निगम की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर अस्पताल प्रबंधन सात दिनों के भीतर जुर्माना राशि का भुगतान नहीं करता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कनेक्शन काटने की कार्रवाई सेक्टर 9ए के आरडब्ल्यूए से सूरज भोला द्वारा की गई शिकायत पर की गई। जांच में सामने आया कि अस्पताल ने 50 मिमी डायामीटर का अवैध जल कनेक्शन जोड़ रखा था, जिससे क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत पैदा हो रही थी। नगर निगम ने इस अवसर पर नागरिकों से भी अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अवैध कनेक्शन न ले।

Advertisement

Advertisement