Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ईआरवी पुलिस ने गर्भवती महिला को 17 मिनट में पहुंचाया अस्पताल

गुरुग्राम, 10 अप्रैल (हप्र) पुलिस की ईआरवी टीम ने एक गर्भवती महिला को 17 मिनट में अस्पताल पहुंचाकर उसे समय पर उपचार दिलाने में भूमिका निभाई। महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। परिजनाें ने पुलिस के इस सेवा कार्य...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 10 अप्रैल (हप्र)

पुलिस की ईआरवी टीम ने एक गर्भवती महिला को 17 मिनट में अस्पताल पहुंचाकर उसे समय पर उपचार दिलाने में भूमिका निभाई। महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। परिजनाें ने पुलिस के इस सेवा कार्य की सराहना की।

Advertisement

जानकारी के अनुसार पुलिस की ईआरवी-269 की टीम बुधवार को दौलताबाद चौक पर तैनात थी। रात करीब साढ़े 9 बजे एक कार ईआरवी की पुलिस टीम के पास आकर रुकी। कार में सवार व्यक्ति ने सिविल अस्पताल का पता पूछा। कार में एक गर्भवती महिला व दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने टीम ने देखा कि कार में सवार गर्भवती महिला परेशानी में थी। उसकी स्थिति सही नहीं थी। ईआरवी पर तैनात ईएचसी सुरेंद्र व चालक सिपाही जयभगवान ने तुरंत उनकी कार के आगे ईआरवी लगा दी। सारयन बजाते हुए उनकी गाड़ी को एस्कॉर्ट करते हुए ईआरवी टीम मात्र 17 मिनट में अस्पताल पहुंची और गर्भवती को तुरंत दाखिल करवाया। हालांकि गर्भवती महिला रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे चुकी थी। जच्चा-बच्चा की हालत असामान्य थी, इसलिए उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाना जरूरी था।

पुलिस टीम ने महिला सोनू (24) के साथ अस्पताल में उपस्थित महिला के पति/नवजात शिशु के पिता हसन तथा महिला के भाई/नवजात शिशु के मामा सद्दाम को महिला व शिशु को देखभाल करने तथा जरूरत पडऩे पर डायल 112 पर कॉल करके पुलिस सहायता के बारे में कहा। नवजात शिशु के पिता, मामा व मां हयातपुर में मजदूरी का काम करते है, जिन्होंने गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए गए इस नेक कार्य की सराहना करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
×