गौरीपुर से यूपी में भारी वाहनों की एंट्री बंद
सोनीपत, 12 जुलाई (हप्र)
कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोनीपत से सटे गौरीपुर में नाका लगाकर भारी व कामर्शियल वाहनों का उत्तर प्रदेश में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस कारण शुक्रवार रात से ही गाैरीपुर नाके पर भारी वाहनों का लंबा लगा लगा रहा। पुलिस ने भारी वाहनों को वापस मुड़वाते केजीपी से भेजा। पुलिस ने सिर्फ निजी वाहनों को ही सघन जांच के बाद प्रवेश दिया लेकिन जांच के कारण दिनभर वहां जाम लगा रहा। यह व्यवस्था 23 जुलाई तक लागू रहेगी। कांवड़ यात्रा के अंतिम दिनों में पुलिस सभी वाहनों के प्रवेश को रोक देगी। पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे केजीपी के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करें। जिले से भारी संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेने हरिद्वार जाने शुरू हो गए हैं और गौरीपुर से होते हुए बहालगढ के रास्ते वापस आते हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अव्यवस्था और हादसों को रोकने के लिए गौरीपुर नाके पर भारी व कामर्शियल वाहनों के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। जाम की सूचना मिलने पर डीसीपी प्रबिना पी. पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और भारी वाहनों को वापस मुड़वाकर केजीपी के रास्ते उत्तर प्रदेश भेजा। सोनीपत पुलिस ने उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले वाहन चालकों को सीधे केजीपी के रास्ते जाने की सलाह दी है, ताकि मुख्य मार्गों पर जाम न लगे और कांवड़ यात्रा में बाधा न आए।