बदलते वक्त की चुनौतियों के लिए तैयार रहें उद्यमी : दुष्यंत
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के कई उद्यमी और संस्थापक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की औद्योगिक नीति, निरंतर विकास, किसानों और उद्योग के आपसी संबंध, श्रम सुधार, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती भूमिका, जलवायु परिवर्तन और वायु प्रदूषण जैसी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ उद्योगों को नई नीतियों, तकनीक और पर्यावरणीय जरूरतों के अनुसार आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम में मौजूद कई उद्यमियों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की वैश्विक बाजारों की समझ, निवेश को बढ़ावा देने की सोच, और हरियाणा के औद्योगिक विकास के प्रति उनके स्पष्ट नजरिये की सराहना की।
प्रतिभागियों का कहना था कि दुष्यंत आज के समय में हरियाणा के सबसे प्रगतिशील, व्यावहारिक और बिज़नेस को प्रोत्साहन देने वाले नेताओं में से एक हैं।
