कोबी से जुड़े उद्यमियों ने जीएसटी 2.0 के प्रस्ताव का किया स्वागत
कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज के कार्यालय में सोमवार को एक बैठक हुई। इसमें उद्यमियों ने प्रस्तावित जीएसटी सरलीकरण को लेकर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता कोबी प्रधान प्रवीण गर्ग ने की। इसमें उपाध्यक्ष विपिन बजाज, महासचिव प्रदीप कौल, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल सहित कोबी कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम गोयल, सुनील गर्ग, तिलक राज गर्ग, रवि चमरिया, नवल गर्ग, राजेश गर्ग, गणेश गुप्ता, अमृत गोयल, दीपक साहनी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
उद्यमियों ने कहा कि कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज से जुड़े उद्यमियों ने हाल ही में प्रस्तुत किए गए जीएसटी 2.0 प्रस्ताव का स्वागत और समर्थन किया है और इस सराहनीय कदम के लिए वे प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी का सरलीकरण होने के बाद उद्यमियों को काफी हद तक राहत मिलेगी। सरकार का यह कदम उद्योग जगत के लिए राहतकारी और प्रोत्साहन देने वाला साबित होगा और हमारे देश के लिए आर्थिक रूप से भी विश्व में तीसरे स्थान पर जल्द आने में भी सहायक होगा। हाल ही में सरकार द्वारा कई उत्पादों पर लागू 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत जीएसटी दरों के स्लैब में कटौती करने को लेकर कदम उठाये जा सकते हैं, उससे उद्योगों को काफी हद तक राहत मिलेगी और उनके संचालन में सुगमता आएगी।
उन्होंने कहा कि कन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज का यह दृढ़ विश्वास है कि इस प्रकार के सुधार उद्योग जगत को दीर्घकालिक स्थिरता प्रदान करेंगे और क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक विकास में अहम योगदान देंगे। हम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में भी ऐसे निर्णय लिए जाते रहेंगे, जिनसे उद्योगों को प्रोत्साहन मिले और झज्जर सहित पूरे देश के औद्योगिक क्षेत्रों में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार हो।