Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुलिस चौकी में घुसकर गौ तस्करों से मारपीट, गौ रक्षा दल के 8 लोगों पर केस दर्ज, जेल भेजे

गौ रक्षा दल व विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने लघु सचिवालय में पहुंचे पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

झज्जर, 9 मार्च (हप्र)

गाय से भरी 2 गाड़ियों का पीछा कर रहे गौ रक्षक दल के 8 लोगों पर बेरी पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने बेरी पुलिस चौकी में घुसकर गौ तस्करों के साथ मारपीट की। इन लोगों ने न केवल डंडों से तस्करों पर हमला किया बल्कि समुदाय सूचक इस्तेमाल कर गाली गलौच भी की। ये मामला पुलिस के राइडर की शिकायत पर संगीन धाराओं में दर्ज किया गया है। अदालत ने भी धाराएं गैर जमानती होने से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गौ रक्षा दल के अन्य सदस्यों व पदाधिकारियों के अलावा विश्व हिंदू परिषद के लोगों को जब इसका पता चला तो काफी संख्या में ये लोग पहले तो बेरी थाने में जमा हुए और वहां जब सुनवाई नहीं हुई तो झज्जर लघु सचिवालय आ पहुंचे। यहां उन्होंने लघु सचिवालय में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। काफी संख्या में पुलिस बल भी यहां जमा हो गया।

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि गौ रक्षा दल के जो लोग पुलिस हिरासत में लिए गए हैं, वह कोई अपराधी नहीं है। उनमें हिंदू का खून दौड़ता है और कोई तस्कर उनकी गाय माता को काटने के लिए ले जा रहा है तो फिर उसका खून खोलना वाजिब है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के साथ-साथ पुलिस के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों को गाय को बचाने के लिए आगे आने वालों की मदद करनी चाहिए न कि उन्हें जेल में डालना चाहिए। पुलिस में जो मामला दर्ज किया है, उसके अनुसार पुलिस राइडर के अलावा पुलिस चौकी में डयूटी पर तैनात कर्मचारियों का कहना था कि वह गश्त के दौरान शिव चौक बेरी पर मौजूद थे। उसी दौरान एक 6 टायरी गाड़ी जिसका नंबर- एसआर-385-7541 था, बेरी चौकी के सामने आकर रूकी। उसमें से 2 लड़के उतरकर बेरी चौकी के अंदर आए। उनका पीछा कर रहे कई लड़कों ने डंडों से उन पर हमला बोल दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटते हुए समुदाय सूचक की गालियां निकालीं। शोर सुनकर अन्य कर्मचारी आ गए और मारपीट करने वाले लड़कों को पकड़ लिया। इनकी मारपीट से दोनों लड़के बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज कर सभी को रविवार को ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Advertisement

इन पर दर्ज किया मामला

मुकेश पुत्र अजय निवासी बिलासपुर जिला गुरुग्राम, राहुल पुत्र प्रदीप निवासी मंडी चौराहा मथुरा, सोनू पुत्र रूप सिंह निवासी रामनगर पलवल, रोहित यादव पुत्र सुनील यादव निवासी गोकुलगढ़ जिला रिवाड़ी, रोहित पुत्र पवन कुमार, निवासी दमदमा मौहल्ला झज्जर, कन्हैया पुत्र गौरीशंकर निवासी पलवल, सोनू पुत्र देवीराम निवासी गांव तालु जिला भिवानी, प्रदीप पुत्र बलवान निवासी धौड़ जिला झज्जर पर पर पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

शनिवार रात बेरी चौकी में गौरक्षकों द्वारा गौतस्करों पर किए हमले के मामले में पुलिस का कहना है कि चौकी में 2 युवकों तारीफ व कयुम निवासी हुसैनपुर मेवात पर हमला किया गया। तारिफ व कयुम को ज्यादा चोटें आने के कारण उनका पीजीआई रोहतक में इलाज जारी है। इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने व आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की।

Advertisement
×