ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीईटी का निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करें : एडीसी

जिले में 26 व 27 जुलाई को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारियों को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा के निष्पक्ष,...
Advertisement

जिले में 26 व 27 जुलाई को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारियों को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। एडीसी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सिर्फ ड्यूटीधारी कर्मचारियों को वैध पहचान पत्र के साथ प्रवेश मिलेगा। मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, जैमर और बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था एनटीए द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां चार शिफ्टों में लगभग 45,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन भी जारी करेंगे। सभी केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, बैठने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। केंद्रों के आसपास धारा-163 भी लागू की जाएगी। बैठक में एसडीएम त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित गुलिया, एसडीएम मयंक भारद्वाज, आरटीए मुनीश सहगल, जीएम शिखा अंतिल, डीसीपी उषा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement