‘बहुत हो गया.. अब या तो फैक्टरी उठेगी या गांव’
सफीदों, 15 जुलाई (निस)
सफीदों उपमंडल के धर्मगढ़ गांव के ग्रामीणों ने आज यहां के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा के नाम एक ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार विकास कुमार को सौंपा जिसमें उनके गांव के समीप एक कीटनाशक व खरपतवार नाशक निर्माता कंपनी की फैक्टरी के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए इस पर अंकुश लगाए जाने की मांग की। इस मुद्दे पर गांव के एक बुजुर्ग ने तो यहां तक कह दिया कि ‘फैक्टरी मालिकों की बहुत मिन्नतें कर लीं, बहुत हो चुका, अब या तो यह फैक्टरी यहां से उठेगी या ग्रामीण पलायन कर जाएंगे।’
इस मौके पर गांव के सरपंच अजीत पालसिंह चट्ठा ने कहा कि बीज उत्पादन के नाम पर उनके गांव की आबादी के अत्यंत निकट लगाई गई एक फैक्टरी में उन्हें पता ही नहीं चला कि कब जहरीले रसायनों के साथ कीटनाशक व खरपतवार नाशक दवाएं बनने लगी। उन्होंने कहा कि इस फैक्टरी के निकासी पानी के भूमिगत चले जाने से उनके गांव के हैंडपंपों का पानी बेहद खराब हो गया है, जिसका टीडीएस 2000 से 2500 तक पहुंच गया है, जिससे कई तरह के जानलेवा रोग बढ़ रहे हैं। सरपंच ने कहा कि इस फैक्टरी में प्रयोग किए जा रहे बेहद खतरनाक रसायनों का पाउडर या हवा में मिली उनकी गैस से भारी नुकसान ग्रामीणों को हो रहा है जिस पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाए जाने की जरूरत है।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके गांव के सफीदों से संपर्क के सड़क मार्ग पर कई फैक्टरियां हैं जिनके वाहनों की अत्यधिक भीड़ से जाम तो रहता ही है सड़क के बीच में खड़े उनके बड़े-बड़े ट्रक दुर्घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं।