अभियंता दिवस पर इंजीनियरों ने किया 125 यूनिट रक्तदान
भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर मनाए जाने वाले अभियंता दिवस पर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में इंजीनियरों ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। इसका शुभारंभ विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया। उन्होंने सभी इंजीनियरों को अभियंता दिवस की बधाई दी और कहा कि इंजीनियर केवल अपने कार्यस्थल तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज के विकास और निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने रक्तदान जैसे कार्यों को समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
शिविर की अध्यक्षता इंजीनियर एमएस यादव ने की। प्रदेशाध्यक्ष पंचायती राज इंजीनियर्स महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस शिविर में डिप्लोमा इंजीनियरों ने कुल 125 यूनिट रक्तदान किया। साथ ही सभी अभियंताओं ने शपथ ली कि जिले में चल रहे कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे। इस मौके पर हरियाणा फेडरेशन ऑफ इंजीनियर्स के महासचिव अरविंद यादव, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र कुमार, प्रीतम यादव और विकास यादव भी उपस्थित रहे।