गौशाला मार्ग से अतिक्रमण हटाकर 44 फीट चौड़ा रास्ता किया साफ
अटेली खंड के गांव बिहाली में युवा संगठन के सहयोग से ग्राम पंचायत बिहाली ने अटेली-बहरोड़ रोड से गोशाला को जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटा कर रास्ते को साफ करवाया गया है। 44 फुट का रास्ता अतिक्रमण व गंदगी...
गांव बिहाली में युवा संगठन के सहयोग से ग्राम पंचायत बिहाली द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद साफ रास्ता दिखाते लोग। -निस
Advertisement
अटेली खंड के गांव बिहाली में युवा संगठन के सहयोग से ग्राम पंचायत बिहाली ने अटेली-बहरोड़ रोड से गोशाला को जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटा कर रास्ते को साफ करवाया गया है। 44 फुट का रास्ता अतिक्रमण व गंदगी के चलते यह सिकुड़ा हुआ था जिससे से आमजन को आने-जाने व गोशाला चारे आदि के लिए जाने वाले वाहनों को परेशानी होती थी। गांव की सरपंच बीना देवी, पूर्व सरपंच सीताराम सरपंच ने बताया कि इस काम में युवा संगठन के सक्रिय सदस्य अमित कुमार, नितिन कुमार, भूपेंद्र, धर्मबीर, वेदप्रकाश, कैलाश चंद, पंच राजकुमार व संदीप आदि का सहयोग रहा।
रास्ते को साफ करवाने के लिए जेसीबी की सहायता से रास्ते में कूड़े व अतिक्रमण को हटाया। सरपंच सीताराम ने कहा कि गांव में दूसरे स्थानों पर किये गये अतिक्रमण व गंदगी को भी युवा संगठन व गांव के मौजिज लोगों के सहयोग से हटाया जाएगा।
Advertisement
Advertisement