गुरुग्राम में झुग्गियों सहित अतिक्रमण हटाया
गुरुग्राम, 4 जुलाई (हप्र) अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम गुरुग्राम द्वारा मंगलवार को बड़ी कार्रवाई के तहत झुग्गियों सहित अन्य अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। मंगलवार को सहायक अभियंता (अतिक्रमण) दलीप सिंह यादव के नेतृत्व में जोन-3 क्षेत्र की एनफोर्समेंट...
गुरुग्राम में मंगलवार को नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम सेक्टर -27, 28 रोड पर अतिक्रमण हटाते हुए। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 4 जुलाई (हप्र)
अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम गुरुग्राम द्वारा मंगलवार को बड़ी कार्रवाई के तहत झुग्गियों सहित अन्य अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। मंगलवार को सहायक अभियंता (अतिक्रमण) दलीप सिंह यादव के नेतृत्व में जोन-3 क्षेत्र की एनफोर्समेंट टीम सेक्टर-27, 28 में हेमिल्टन कोर्ट रोड पर पहुंची। यहां सरकारी जमीन पर 10 से अधिक अवैध झुग्गियां बनी थीं। इसके साथ ही टीन शेडनुमा दुकानें व पटरी आदि के माध्यम से सड़क के किनारों पर भी अतिक्रमण किया गया था। एनफोर्समेंट टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटा दिया।
Advertisement
Advertisement
×