अतिक्रमण से आजाद नेशनल हाईवे की सर्विस रोड
जिले के फिरोजपुर झिरका शहर में बुधवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और एनएच-248ए की सर्विस रोड को अतिक्रमण से आजाद करवाया। नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह करीब 10 बजे कार्रवाई शुरू की, जो दोपहर तक जारी रही। इस दौरान जेसीबी मशीनों से अवैध दुकानों, शेड और कच्चे निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन की ओर से पहले ही लाउडस्पीकर से चेतावनी दी गई थी कि लोग स्वयं अपने कब्जे हटा लें, लेकिन कई लोगों ने जगह खाली नहीं की। मजबूरी में प्रशासन को बुलडोजर चलाना पड़ा। कार्रवाई के दौरान शहर की प्रमुख सड़कों पर अफरातफरी का माहौल रहा। नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि सर्विस रोड पर लंबे समय से अवैध दुकानें और निर्माण खड़े थे, जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई थी। यही कारण था कि आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। यहां के नागरिकों और वाहन चालकों की शिकायतों के बाद यह अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन मौके पर तैनात पर्याप्त पुलिस बल ने स्थिति को संभाल लिया। प्रशासन ने साफ कहा कि सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि अब एनएच-248ए की सर्विस रोड पर यातायात सुचारू होगा और आमजन को राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण की कोशिश हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया, लेकिन प्रभावित दुकानदारों ने अपनी आजीविका को लेकर चिंता जताई। उनका कहना है कि यदि उन्हें वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाता तो वे स्वयं ही दुकानें हटा लेते। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य इलाकों में भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा, ताकि शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रूप दिया जा सके।