Encounter in Gurugram: रोहित शौकीन हत्याकांड व सिंगर राहुल फजीलपुरिया फायरिंग केस के 5 आरोपी काबू
Encounter in Gurugram: पटौदी रोड के नजदीक वजीपुर इलाके में बीती रात करीब 12:15 बजे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित शौकीन हत्याकांड के वांछित आरोपियों और सिंगर राहुल फजीलपुरिया पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया। संयुक्त अभियान में अपराध शाखा सेक्टर-31, मानेसर, सेक्टर-43 और एसटीएफ गुरुग्राम की टीमों ने हिस्सा लिया।
इस मुठभेड़ में कुल पांच आरोपियों को काबू किया गया, जिनमें से चार को गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक आरोपी गौतम को थाना सेक्टर-10, गुरुग्राम में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से करीब 18 राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने इसे एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी से कई गंभीर मामलों की गुत्थी सुलझने की संभावना है।