Encounter in Faridabad: फरीदाबाद में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार बदमाश गिरफ्तार, SI को भी लगी गोली
कपड़ा व्यापारी से मांगी थी 2 करोड़ की फिरौती, वांछित आरोपी कमल भडाना सहित दो आरोपी घायल
Encounter in Faridabad: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने अलग-अलग जगह पर दो बदमाशों का एनकाउंटर किया है। दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। एनकाउंटर के दौरान एक सब इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है। क्राइम ब्रांच को बदमाशों के पास से 3 देसी कट्टे, 5 पिस्टल, 1 मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनके साथ दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बडखल-पाली रोड पर कमला भड़ाना का एनकाउंटर किया गया है। कमला भड़ाना ने 27 अप्रैल को फरीदाबाद के एक कपड़ा व्यापारी के घर के बाहर गोली चलाकर 2 करोड़ रूपए की फिरौती की मांग की थी। सारण थाना पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। जिसके बाद से ही कमल भड़ाना फरार चल रहा था।
पुलिस को शनिवार सुबह 4 बजे के करीब सूचना मिली थी कि कमला भड़ाना अपने साथी गोलू के साथ सैनिक कालोनी के पास से गुजरेगा। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने बडखल पाली रोड़ पर पुलिस चौकी सैनिक कालोनी से 100 मीटर दूर दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। क्राइम ब्रांच को देख दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने भी बदमाशों पर गोली चलाई। इस मुठभेड़ में कमला भड़ाना के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने कमल भड़ाना और उसके साथ गोलू को मौके से पकड़ लिया।
पुलिस को जांच के दौरान उनके पास से 2 पिस्टल, 3 देसी कट्टा और बैग के अंदर से 1 पिस्टल, 1 मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस मिले हैंं। पुलिस ने घायल कमल भड़ाना को इलाज के बीके अस्पताल में भिजवाया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
सूरजकुंड रोड पर हुआ दूसरा एनकाउंटर
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने सूरजकुंड रोड़ पर दूसरे बदमाश शशिकांत उर्फ छिद्दा को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि शशिकांत अपने साथी रोहित के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है और हथियारों के साथ सूरजकुंड रोड से गुजरेगा। क्राइम ब्रांच की टीम ने सुबह करीब 4 बजे के करीब दोनों बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी।
बदमाशों के गोली चलाने के बाद पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें शशिकांत उर्फ छिद्दा को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने शशिकांत को उपचार के लिए बीके अस्पताल भिजवाया, जहां से उसको दिल्ली के भेज दिया गया है। पुलिस ने शशिकांत के साथ रोहित को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को बदमाशों के पास से 2 पिस्टल बरामद हुई है।
सब-इंसपेक्टर को लगी गोली
इस मुठभेड़ के दौरान क्राइम ब्रांच के सब -इंसपेक्टर विजय कुमार को गोली लगी है। गनीमत रही कि बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण गोली उसी में अटक गई। जिसके कारण वह पूरी तरह से सुरक्षित बच गए।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो गोली लगी है दोनों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। चारों बदमाश एक की ग्रुप के हैं। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।