Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बदमाशों, पुलिस में मुठभेड़, इंस्पेक्टर घायल

रेवाड़ी के गांव भटेड़ा में फिल्मी स्टाइल में वारदात, एक गिरफ्तार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

खोल थाना क्षेत्र के गांव भटेड़ा में मंगलवार देर रात पलवल से आई पुलिस की एसटीएफ और बदमाशों के बीच फिल्मी स्टाइल में जबरदस्त मुठभेड़ हुई। गोलीबारी में एसटीएफ इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को पैर में दो गोलियां लगीं। पुलिस ने भटेड़ा से एक युवक को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार पलवल पुलिस की एसटीएफ मंगलवार रात से ही एक गैंग का पीछा कर रही थी। उसे खबर मिली कि गैंग के शूटर गांव भटेड़ा में छिपे हुए हैं। एसटीएफ ने मंगलवार की रात दो बजे गांव भटेड़ा में उन्हें घेर लिया। गांव को पूरी तरह से सील करते हुए चारों तरफ पुलिस तैनात कर दी गई। जैसे ही बदमाशों को भनक लगी कि गांव में पुलिस पहुंची चुकी है और वे घिर चुके हैं तो उन्होंने पुलिस टीम का मुकाबला करते हुए उस पर फायरिंग कर दी । बदमाशों की गाड़ी और एसटीएफ की गाड़ी आमने-सामने टकरा गई। दोनों तरफ से लगातार फायरिंग होती रही। बदमाशों की गाड़ी के चारों टायर पंक्चर हो गए और गाड़ी गांव के स्कूल के पास नीम के पेड़ से टकरा गई। बदमाशों ने खुद को घिरता देख अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी वहीं छोड़ दी और भाग निकले। बदमाशों को मुकाबला कर रहे पलवल के इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर के पैर में दो गोली लग गई। वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत रेवाड़ी लाया गया और यहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे एक बदमाश चढ़ गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस पर नशे का धंधा करने का आरोप है। लेकिन अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बुधवार सुबह भी बदमाशों का सर्च अभियान चल रहा था। पुलिस को संदेह है कि बदमाश अभी भी गांव में छिपे हुए हैं।

पुलिस ने गांव के ही एक अन्य युवक कुलदीप को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कुलदीप की मां ने कहा कि गांव में नशे का धंधा होता है और पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसे नशे का धंधा करने से उसके बेटे कुलदीप ने रोका था। जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। उसके बेटे को जान से मारने की भी धमकी देते हुए उसने कहा था कि आज रात को तैयार रहना, बाहर से गैंग बुलाकर तेरा इलाज कराया जाएगा। हिरासत में लिये गए कुलदीप के पिता एक कंपनी से सेवानिवृत हैं और उसका बड़ा भाई बीएसएफ में कार्यरत बताया गया है।

Advertisement

कलानौर के गांव निगाना के पास 2 बदमाश घायल, पीजीआई में भर्ती

रोहतक (निस) : कलानौर के गांव निगाना के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये। उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने शराब का ठेका लूटने की वारदात को अंजाम दे रखा था और अब दोनों किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे थे। पुलिस का कहना है कि पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। बुधवार शाम को पुलिस टीम को सूचना मिली कि बदमाश सोमबीर व सुमित गांव निगाना के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। सूचना के आधार पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरु कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार दो युवकांे को रुकने का इशारा किया तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों युवकांे के पैर में गोली लगी और वह मोटरसाईकिल से गिर गए। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान बदमाश सुमित व सोमबीर के रुप में हुई। पुलिस ने दोनों घायल को पीजीआई में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि दोनों को पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद पूछताछ की जाएगी।

फरीदाबाद में हिस्ट्रीशीटर जख्मी

फरीदाबाद (हप्र) : अपराध शाखा डीएलएफ व एवीटीएस की टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे नितिन रोहतकिया निवासी पल्ला को मुठभेड़ के बाद काबू किया है। नितिन रोहतकिया पर पूर्व में 17 मामले दर्ज है और वह थाना पल्ला का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उस पर 5 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस को सूचना मिली कि नितिन रोहतकिया 19 अगस्त की रात को अवैध हथियार के साथ पल्ला क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकता है।

सूचना के आधार पर बसंतपुर से पल्ला रोड पर चेकिंग की गई, तभी एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस द्वारा रुकने का संकेत दिया परंतु उसने बाइक की गति बढ़ा दी। पुलिस द्वारा पीछा किया तो आरोपी ने पिस्तौल से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने उसको रोकने के लिए बाइक के टायर पर फायर किया तो नितिन रोहतकिया के दाहिने पैर पर गोली लग गई। जिसको घायल अवस्था में काबू किया। जिसके पास एक अवैध पिस्टल 32 बोर थी। जिसको इलाज के लिए बीके अस्पताल लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिनकी स्थिति सामान्य है। थाना पल्ला में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, 29 जुलाई की रात को गांव तिलपत निवासी ओम प्रकाश को जान से मारने की नियत से नितिन व उसके साथियों ने फायर किया गया था।

Advertisement
×