Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जलघरों को खाली कर उनमें साफ पानी डाला जाए : धर्मबीर सिंह

कहा- पानी निकासी के लिए ड्रेनों की क्षमता बढ़ानी होगी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में मंगलवार को ग्रामीणों को संबोधित करते सांसद धर्मबीर सिंह।- हप्र
Advertisement

जलभराव से प्रभावित जलघरों को खाली कर उनमें साफ पानी डालें। जलभराव की समस्या का स्थायी हल निकालने को लेकर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह मंगलवार को गांव धनाना स्थित जाटू खाप चबूतरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां पर गांव धनाना के अलावा एकत्रित करीब डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों से उनके आबादी क्षेत्र व खेतों से पानी निकासी के सुझाव लिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सबसे पहले गांवों के आबादी क्षेत्र से बरसात के पानी की निकासी जल्द से जल्द की जाए।

उन्होंने कहा कि जलभराव से फसलों व मकानों आदि में हुए नुकसान का सर्वे निष्पक्ष होना चाहिए ताकि प्रभावित व्यक्ति की भरपाई हो सके। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विरेंद्र कौशिक और एसडीएम महेश कुमार भी मौजूद रहे।

Advertisement

'जलघरों को खाली कर प्रभावित गांवों को साफ पानी दें'

उल्लेखनीय है कि जिला के करीब 50 से अधिक गांव जलभराव से प्रभावित हैं। सांसद धर्मबीर सिंह ने पानी निकासी को लेकर 16 व 17 सितंबर को ग्रामीण के बीच जाकर व उनके सुझाव लेने का कार्यक्रम तय किया। इसी कड़ी में मंगलवार को सांसद गांव धनाना के जाटू खाप चबूतरे पर पहुंचे। यहां धनाना के अलावा गांव तिगड़ाना, घुसकानी, मिताथल, गुजरानी, चांग, सैय, बडेसरा, धनाना, तालु, जताई, मुंढाल, सिवाड़ा, कुंगड़, भैणी, पुर, प्रेम नगर व मंढाणा के लोग एकत्रित हुए।

Advertisement

जनसमस्याओं की ली जानकारी

सांसद ने सभी गांवों के प्रतिनिधियों से उनके गांवों में बनी जलभराव की समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पानी निकासी को लेकर संबंधित गांवों की पंचायत प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों से सुझाव भी लिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आने वाले समय गांवों व खेतों में बने तालाबों की खुदाई करवाएं ताकि भविष्य में तेज बारिश होने पर उनके पानी एकत्रित हो सके।

जलघरों को खाली करें, ड्रेनों की क्षमता बढ़ाएं, सड़कों की मरम्त का एस्टीमेट बनाएं : सांसद

सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न गांवों से होकर गुजरने वाली ड्रेनों की क्षमता को बढ़ाया जाए ताकि वे ओवरफ्लो न हों। खेतों से पाइप लाइन से पानी निकासी की योजनाओं को पूरा किया जाए ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जर्जर हुई सड़कों का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय भिजवाने को कहा।

संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश

सांसद ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे पानी निकासी से संबंधित विभागों से एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें। नोडल अधिकारी सात दिन बाद पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर पानी निकासी की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए जलभराव से फसलों व मकानों में हुए नुकसान से प्रभावित व्यक्ति सर्वे में जरूर शामिल किया जाए।

इस दौरान सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ओपी बिश्नोई और दिनेश राठी, बिजली निगम के अधीक्षक विनोद पूनिया, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता के अलावा जाटू खाप-84 के प्रधान कैप्टन भीम सिंह शर्मा, पूर्व आईजी राजपाल सिंह, रामदेव तायल, घणघस खाप प्रधान प्रेम कुमार, पंकज कौशिक, भाजपा जिला महामंत्री रमेश पचेरवाल, सरदार तारा सिंह, कृष्ण कुमार, आनंद प्रधान और महीपाल सहित विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

पहलगाम आतंकी हमला धर्म के नाम पर हुआ : सुनील सांगवान

Advertisement
×