हरियाणा में बिना पर्ची-खर्ची के मिल रहा रोजगार : दिनेश कौशिक
बहादुरगढ़, 14 जुलाई (निस)
वार्ड 31 की कबीर बस्ती में भाजपा की मनोनीत पार्षद और सुप्रसिद्ध हरियाणवी लोक गायिका राजबाला के सम्मान में रविवार को समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि और वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कहा कि पार्षद पद का दायित्व संगठन के प्रति समर्पण, जनसेवा और मेहनत की पहचान है। राजबाला ने न सिर्फ लोक संगीत के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचाया है, बल्कि पार्टी की रीति-नीति के प्रचार-प्रसार में भी अहम योगदान दिया है।
भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी की मिसाल बन चुकी है। उन्होंने कहा, “अब हरियाणा में रोजगार पर्ची-खर्ची के बिना मिल रहा है। यह सिस्टम पर जनता के बढ़ते भरोसे का प्रतीक है।” उन्होंने युवाओं के लिए शुरू की गई पारदर्शी भर्ती प्रणाली, भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन और जन-कल्याणकारी योजनाओं की भी सराहना की।
नवनियुक्त पार्षद राजबाला ने कहा कि यह दायित्व उनके लिए सम्मान के साथ-साथ जिम्मेदारी भी है। वे अपने क्षेत्र के विकास और जनसुनवाई को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री सैनी और पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि राज्य में परिवार पहचान पत्र, महिला सशक्तिकरण योजनाएं, बेरोजगारी भत्ता, डिजिटल सेवाएं जैसे कदम आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचे हैं।
इस मौके पर गुरु संत शिरोमणि स्वदेश कबीर, भीम सिंह प्रणामी, अमित कौशिक, नरेश भारद्वाज, अमित जून, सोनू मान, पार्षद राजेश, अनिल, पूर्व पार्षद संदीप, धर्म सिंह सिवान, हरीश दलाल व रणबीर सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।