ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मांगों को लेकर 20 मई को देशव्यापी हड़ताल करेंगे कर्मचारी

फरीदाबाद, 5 अप्रैल (हप्र) लेबर कोड्स रद्द करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार मासिक देने, परियोजना कर्मियों समेत सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांगों को लेकर विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आगामी 20 मई को...
Advertisement

फरीदाबाद, 5 अप्रैल (हप्र)

लेबर कोड्स रद्द करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार मासिक देने, परियोजना कर्मियों समेत सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांगों को लेकर विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आगामी 20 मई को देशव्यापी हड़ताल होगी। यह जानकारी सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने एवरी इंडिया के वर्करों को उनकी गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि केंद्र की सरकार सभी श्रम कानूनों को बदल रही है। नियमित काम पर अनियमित नियुक्तियां की जा रही हैं। ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है। श्रमिकों से 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम लिया जा रहा है। न्यूनतम वेतन भी नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि 23 से 26 मई तक सीटू की राष्ट्रीय जनरल काउंसिल की एक महत्वपूर्ण बैठक फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित की जाएगी। जिसमें पूरे देश से 500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Advertisement

Advertisement

Related News