एक अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाएंगे कर्मचारी
पेंशन बहाल संघर्ष समिति की मंगलवार को शहर के रोज गार्डन में राज्य कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि एक अगस्त को पूरे प्रदेश में काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। साथ ही निर्णय लिया कि एक अगस्त को जिलेभर के कर्मचारी दादरी में एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे और आगामी अांदोलन का आगाज किया जाएगा। शिवकुमार ने कहा कि सरकार कभी एनपीएस तो कभी यूपीएस को कर्मचारियों के सामने रखकर उसका गुणगान कर रही है। जो दोनों कर्मचारियों और सरकार के खिलाफ है। उन्होंने सरकार से एनपीएस व यूपीएस के साथ साथ ओपीएस को भी चुनने का अवसर प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे ओपीएस लागू होने तक चुप नहीं रहेंगे। जिला अध्यक्ष ताराचंद छिल्लर ने कहा कि एक अगस्त को दादरी जिले से बड़ी संख्या में कर्मचारी प्रदर्शन में भाग लेंगे।