Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कर्मियों को एसपीआरईई, एमनेस्टी योजना को लेकर किया जागरूक

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा संचालित एसपीआरईई-2025 एवं एमनेस्टी योजना की जानकारी देने के लिए उपक्षेत्रीय कार्यालय ने सदर बाजार स्थित अग्रवाल महासभा में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर गुरुग्राम व्यापार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को व्यापार मंडल के साथ गोष्ठी करते श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारी। -हप्र
Advertisement

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा संचालित एसपीआरईई-2025 एवं एमनेस्टी योजना की जानकारी देने के लिए उपक्षेत्रीय कार्यालय ने सदर बाजार स्थित अग्रवाल महासभा में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर गुरुग्राम व्यापार मंडल के अध्यक्ष रोशन लाल मीना, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष मंदीप कुमार गोयल, गुरुग्राम व्यापार मंडल के महासचिव नरेश बंसल तथा गुरुग्राम औद्योगिक एवं नियोक्ता संघ के 60 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक सचिन सिंह ने की।

उन्होंने कहा कि ईएसआईसी द्वारा प्रारंभ की गई एसपीआरईई योजना-2025 कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं को पंजीकरण का ऐतिहासिक अवसर प्रदान करती है। यह योजना न केवल कार्यस्थल को सुरक्षित एवं संरक्षित बनाने का मार्ग प्रशस्त करती है, बल्कि श्रमिकों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा का मजबूत भरोसा भी प्रदान करती है। यह योजना 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी, जिसके अंतर्गत अपंजीकृत नियोक्ता बिना किसी निरीक्षण अथवा पेनल्टी के ईएसआईसी पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, एमनेस्टी योजना-2025 के अंतर्गत ईएसआई अधिनियम से जुड़े न्यायिक विवादों का समाधान एवं अनुपालन को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह योजना 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितम्बर 2026 तक लागू रहेगी। सेमिनार में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें व्यापार मंडल एवं औद्योगिक संघ के प्रतिनिधियों ने अपनी शंकाएं एवं सुझाव प्रस्तुत किए। उप क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सीमा कपूर, आशीष साहू, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विकास लोचाव, मनोज सचदेवा, जेपी यादव, अंकित पन्नू, गोविंद्र प्रसाद मोदी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×