बिजली बोर्ड कार्यालय होडल में कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन
बिजली बोर्ड कार्यालय, होडल पर ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन्स वर्कर्स यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने सब यूनिट प्रधान लखमीचंद की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया जिसका संचालन सब यूनिट सचिव महिपाल ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए एएचपीसी वर्कर यूनियन यूनिट प्रधान नरेंद्र सौरोत ने बताया कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों पर लगातार तीखे हमले कर रही है। कर्मचारियों की मर्जी के विपरीत निगम मैनेजमेंट मॉडल ऑन लाइन तबादला नीति के नाम पर टेक्निकल कर्मचारियों के लिए खतरा पैदा करने जा रही है। इसे लागू करने से कर्मचारियों के साथ दुर्घटना होने के ज्यादा चांस होंगे क्योंकि ज्यादातर कर्मचारियों को दूर दराज की लाइनों की जानकारी नहीं है। इसे लागू करने के विरोध में आज पूरे हरियाणा में सभी उपमंडल कार्यालयों पर दो घंटे तक विरोध स्वरूप प्रदर्शन करते हुए सरकार की ऑनलाइन तबादला नीति के ड्राफ्ट की प्रति जलाकर ऑनलाइन तबादला नीति का विरोध किया गया। प्रदर्शन में नरेश, महिपाल, राजवती, भूप, नरेश महलावत, भगत सिंह, दिगम्बर, राजवती, तस्सवुर हुसैन, वेद प्रकाश, रणबीर तेवतिया, आकिब कनिष्ठ अभियंता के अलावा काफी कर्मचारी मौजूद थे।