ओल्ड पेंशन को लेकर कर्मचारियों ने भरी हुंकार
झज्जर/फरीदाबाद/भिवानी, 27 जून (हप्र)
यूनाइटेड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लागू करने के सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदेशभर के कर्मचारी संगठनों में आक्रोश है। झज्जर में आयोजित कन्वेंशन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा ने साफ कहा कि कर्मचारी केवल ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को ही स्वीकार करेंगे। उन्होंने 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया। फरीदाबाद में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश शास्त्री ने सरकार पर कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना वार्ता के जबरन नई स्कीम लागू की है, जबकि सफाई और सीवर कर्मियों की 11 वर्षों से नियमित भर्ती नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि 29 जून को मंत्री आवास का घेराव किया जाएगा और 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लिया जाएगा। भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर्ज यूनियन की कन्वेंशन में कर्मचारियों ने बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में आवाज बुलंद की। यूनियन नेताओं ने कहा कि यह फैसला आमजन और किसानों पर बोझ बढ़ाएगा। उन्होंने भी 9 जुलाई को हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की। राज्य कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, धर्मबीर भाटी, राजेश सांगवान, लोकेश, चांदराम व विजय जांगड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार बिजली विभाग को मुनाफे में होने के बावजूद निजी हाथों में सौंपने की कोशिश कर रही है।