ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ सड़क पर कर्मचारी
बिजली कर्मचारियों ने ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी के खिलाफ डिवीजन स्तर पर प्रदर्शन किए। प्रदर्शनों में सर्वसम्मति से तबादला नीति को रद्द करने और एसई आपरेशन की तानाशाही तथा लंबित मांगों का समाधान न करने के खिलाफ 12 अगस्त को सेक्टर-23 सर्कल कार्यलय पर प्रदर्शन का निर्णय लिया। प्रदर्शनों के बाद बिजली मंत्री और अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन कार्यकारी अभियंताओं को सौंपा गया।
भिवानी (हप्र) : नई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन (सर्व कर्मचारी संघ) ने मंगलवार को बीटीएम चौक स्थित बिजली निगम के डिवीजन कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन ने बिजली मंत्री और अतिरिक्त मुख्य सचिव को संबोधित एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें पॉलिसी में तत्काल संशोधन की मांग की गई है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिजली विभाग एक तकनीकी विभाग है। जो कि संवेदशनील और आवश्यक सेवाओं का विभाग है। ऐसे में ऑनलाईन ट्रांसफर पॉलिसी विभाग में व्यवहारिक नहीं है, क्योंकि इस विभाग में बिजली की लाईनों का जाल बिछा हुआ है। इन लाइनों का संचालन करने के लिए अधिक अनुभव की आवश्कता होती है और लिपिकीय वर्ग का काम भी बैंक जैसा है। अगर बिजली जैसे विभाग में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू होती है तो फैटल और नॉन फैटल दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ेगी और बिजली का काम बाधित होगा, इसके अलावा लिपिकीय स्टॉफ में ऑडिटिंग, बिलिंग और कैशिंग का काम बाधित होगा। इसीलिए ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी किसी भी प्रकार से विभाग के हित में नहीं है। यूनियन ने मांग की है कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को रद्द किया जाए और एक ऐसी पॉलिसी बनाई जाए जो कर्मचारियों की सहमति पर आधारित हो।
झज्जर (हप्र) : बिजली निगम में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी से नाराज कर्मचारियों ने मंगलवार को झज्जर में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान रामदर्शन कौशिक ने की।
होडल (निस) : पुन्हाना मोड स्थित लघु सचिवालय में होडल, हसनपुर, हथीन व मंडकोला के बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और कहा कि कर्मचारियों की मर्जी के विपरीत निगम मैनेजमेंट आदर्श ऑन लाइन तबादला नीति को लागू करने से टेक्निकल कर्मचारियों के लिए खतरा पैदा करने जा रही है।