आठवें वेतन आयोग के लिए कर्मचारी लामबंद
वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग को लेकर कर्मचारी लामबंद हो गये हैं। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ की डिपो कमेटी की मीटिंग की गई, जिसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान अनिल फौजी और संचालन डिपो सचिव अनिल नागर ने किया। इस दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज मांग दिवस के लिए मीटिंग की गई जिसमें आठवे वेतन आयोग का गठन,समान काम समान वेतन। पुरानी पेंशन बहाली, रेगुलराइजेशन ओर खाली पदों पर भर्ती कर और निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की गई। डिपो प्रधान अनिल फौजी और डिपो सचिव अनिल नागर ने बताया कि हरियाणा सरकार व परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ कई दौर कि बातचीत में विभाग के कर्मचारियों की बनाई गई तबादला नीति खामियों पर यूनियन लिखित आपत्ति जताते हुए तबादला नीति रद्द करने की मांग कर चुकी है। सरकार से मांग कि अब सरकार चालकों परिचालकों का आपसी स्थानांतरण किया जायें और कर्मचारियों को अपने गृह जिले में भेजा जाए । अगर फिर भी सरकार पॉलिसी लागू करना चाहती है तो रोड़वेज कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे व आनलाइन तबादला नीति का डट कर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा सरकार अपने वायदे के अनुसार सभी खाली पदों पर प्रमोशन करें । इस अवसर पर सरकार से मांग की गई कि उपरोक्त सभी मांगों को लागू करें और यूनियन को बुलाकर बातचीत के माध्यम से समाधान करें अन्यथा हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन 6 सितम्बर को होने मीटिंग में आंदोलन की घोषणा करने पर मजबूर होगी।