मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अस्पताल कर्मी के साथ मारपीट के विरोध में हड़ताल पर बैठे कर्मचारी

होडल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों के साथ इलाज कराने आने वाले नागरिकों द्वारा मारपीट करने की घटना में कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाए जाने से नाराज कर्मचारियों ने बुधवार को अपना कामकाज ठप करके हड़ताल रखी।...
होडल में बुधवार को अस्पताल के गेट पर पर बैठे कर्मचारी। -निस
Advertisement

होडल के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों के साथ इलाज कराने आने वाले नागरिकों द्वारा मारपीट करने की घटना में कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाए जाने से नाराज कर्मचारियों ने बुधवार को अपना कामकाज ठप करके हड़ताल रखी।

कर्मचारी नेता टेकचंद ने बताया कि 26 सितंबर को अस्पताल में एमएलआर कटाने आए नागरिकों द्वारा तोडफ़ोड़ की गई थी और अस्पताल में तैनात कर्मचारी महेंद्र के साथ मारपीट करके उसको घायल कर दिया गया था। इसकी सूचना होडल पुलिस को देने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। इसी से नाराज होकर बुधवार को होडल अस्पताल के कर्मचारियों ने अपना कामकाज स्थापित करके अस्पताल के गेट पर हड़ताल रखकर प्रदर्शन किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि होडल के सरकारी अस्पताल में एक पुलिस चौकी खोलकर अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों को पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए, ताकि वे अपनी ड्यूटी को सुरक्षित रहकर के अंजाम दे सके। वहीं, होडल थाना प्रभारी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त करते हुए कहा कि अगर आरोपियों को जल्द ही नहीं पकड़ा गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को विवश होंगे।

Advertisement
Show comments