बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत कार्यों में जुटे हैं कर्मचारी : सुभाष लांबा
राज्य कर्मचारियों के प्रमुख संगठन अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ ने देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और तबाही से उत्पन्न गंभीर हालात पर गहरी चिंता व्यक्त की है और अपने सभी सहयोगी संगठनों एवं राज्य इकाइयों से राहत व बचाव कार्यों में तुरंत सक्रिय भूमिका निभाते हुए जुट जाने की अपील की है। महासंघ की ओर से महासचिव ए. श्रीकुमार ने सभी राज्यों के सहयोगी संगठनों के प्रेसिडेंट व महासचिव को पत्र भेजकर उक्त अपील की है।
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राज्य कर्मचारी केवल अपनी मांगों और सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तक ही सीमित नहीं रहते, बल्कि हर संकट की घड़ी में सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी सबसे आगे खड़े होते हैं।
लांबा ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बहुत बड़े पैमाने पर बिजली गुल है, जिसे दुरुस्त करना, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करना और पानी उतरने के बाद संभावित बीमारियों के प्रसार को रोकना कर्मचारियों के लिए कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। इसके बावजूद राज्य कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।