एमडीयू में अनुशासन व दक्षता बढ़ाने पर जोर
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और परिणामोन्मुख बनाने के उद्देश्य से आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. कृष्णकांत ने की। इसमें उप-कुलसचिव, सहायक-कुलसचिव एवं अधीक्षक स्तर...
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) में प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और परिणामोन्मुख बनाने के उद्देश्य से आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. कृष्णकांत ने की। इसमें उप-कुलसचिव, सहायक-कुलसचिव एवं अधीक्षक स्तर तक के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में रजिस्ट्रार डॉ. कृष्णकांत ने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए कार्यालयों की कार्यकुशलता और अनुशासन अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालयों में उपस्थित रहें और निर्धारित कार्यों को जिम्मेदारी व तन्मयता से पूरा करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक फाइल को नियमानुसार प्रोसेस किया जाए तथा शाखा अधिकारी अपनी स्पष्ट अनुशंसा के साथ फाइलें अग्रेषित करें, ताकि निर्णय प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो। पारदर्शिता, समयबद्धता और उत्तरदायित्व को प्रशासनिक दक्षता की आधारशिला बताते हुए उन्होंने कहा कि नवाचार और टीमवर्क की भावना से ही एमडीयू की कार्यसंस्कृति और मजबूत होगी।

