रुके विकास कार्यों पर पैनी नजर रखें एमिनेंट पर्सन
भाजपा में पिछले कई वर्षों से सक्रिय जिला भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं नवनियुक्त एमिनेंट पर्सन जीवनराम गर्ग ने मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के निवास पर उनसे मुलाकात की और उनका आभार जताया।
इस मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष जीतू चेयरमैन, समाजसेवी यशु चेयरमैन, खोरी मंडल भाजपा अध्यक्ष नरेश सरपंच, खोल मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव ढाणी शोभा, सरपंच चेतन अहरोद और सरपंच प्रतिनिधि धर्मवीर बासदूदा उपस्थित थे। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एमिनेंट पर्सन जनता की भलाई और समस्याओं के समाधान के लिए ईमानदारी से कार्य करें व रुके हुए कामों पर पैनी नजर रखें। जीवनराम गर्ग ने पार्टी नेतृत्व द्वारा सौंपे गए दायित्व को लेकर राव इन्द्रजीत सिंह, विधायक डा. कृष्ण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह यादव, जिलाध्यक्ष वंदना पोपली और अरविन्द यादव का आभार
जताया है।
उन्होंने कहा कि वे इस दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि राव इन्द्रजीत सिंह के प्रयासों से क्षेत्र के पाली-गोठड़ा पावर हाउस की जर्जर बिल्डिंग के निर्माण के लिए राशि जारी हुई है और इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है।