फायरिंग मामले में एल्विश यादव के पिता ने इन्फ्लुएंसर पर जताई आशंका
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव के घर पर फायरिंग मामले में उनके पिता ने आरोप लगाया कि इन्फ्लुएंसर प्रिंस नरूला हथियार लेकर गुरुग्राम आया था और उसने धमकी दी थी। पुलिस को उससे पूछताछ करनी चाहिए। एल्विश यादव के पिता रामअवतार ने कहा है कि एल्विश का प्रिंस नरूला से विवाद हुआ था। तभी वह हथियार लेकर एल्विश को धमकी देने गुरुग्राम आया था। एमटीवी के रोडीज डबल क्रॉस शो के दौरान प्रिंस नरूला और एल्विश के बीच बहस हुई थी। झगड़ा इतना बढ़ गया कि प्रिंस नरूला अपने दोस्तों के साथ हथियार लेकर धमकी देने गुरुग्राम आया था। उसने एल्विश को धमकी दी थी। इस विवाद के बाद कुख्यात नीरज बवाना गैंग के दो बदमाशों ने वीडियो जारी कर प्रिंस को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि इस विवाद से हमारा कोई मतलब नहीं है। उनका यह कहना है कि एल्विश यादव और राहुल यादव अपने भाई हैं। इनके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं। प्रिंस नरूला ने हरकत कर तो कर दी, लेकिन इसको अब बचकर रहना पड़ेगा। बता दें कि 17 अगस्त को सुबह साढ़े पांच बजे सेक्टर-57 स्थित एल्विश यादव के घर पर 24 राउंड फायरिंग की थी। फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है। एल्विश के घर पर पुलिस सुरक्षा भी लगाई गई है। हालांकि एल्विश के घर पर फायरिंग की सूचना पर सोमवार की रात को प्रिंस नरूला ने इंस्टाग्राम पर एक संदेश डाला था। जिसमें उन्होंने लिखा कि किसी के घर गोली चलाना ठीक बात नहीं है। किसी के मां-बाप वहां रहते हैं, किसी को भी लग सकती है और इसमें उनकी क्या गलती है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को जानकारी दी कि एल्विश के घर पर पुलिस सिक्योरिटी लगाई गई है। पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स अपराध शाखा सहित 10 से ज्यादा टीमें संदिग्धों की तलाश कर रही है।