Elvish House Firing Case : बाइक-टैक्सी सेवा से जुड़ा व्यक्ति गिरफ्तार, साथियों की सलाह पर मामले में हुआ था शामिल
Elvish House Firing Case : यूट्यूबर और रियलिटी शो ‘बिग बॉस' के विजेता एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी करने के मामले में बाइक-टैक्सी सेवा से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी निवासी आरोपी जतिन (24) ने 17 अगस्त को गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एल्विश के घर पर गोलीबारी की योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई थी। पुलिस की एक टीम ने शनिवार को उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पूछताछ के दौरान जतिन ने बताया कि वह पिछले दो महीने से गुरुग्राम में ऐप आधारित सेवा के लिए बाइक पर यात्रियों को लाने-ले जाने का काम कर रहा था। वह अपने कुछ साथियों की सलाह पर इस मामले में शामिल हुआ और उसने अपराध को अंजाम देने के लिए अपनी मोटरसाइकिल उपलब्ध कराई। अपराध इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपी को रविवार को शहर की अदालत में पेश किया गया।
उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है। इसमें शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यादव के घर पर गोलीबारी करने के मामले में शामिल एक शूटर को फ़रीदपुर के पास 22 अगस्त को एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान फरीदाबाद निवासी इशांत गांधी उर्फ ईशू के रूप में हुई।
गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित यादव के आवास के बाहर 17 अगस्त को मोटरसाइकिल पर सवार तीन हमलावरों ने गोलियां चलाई थीं। सुबह साढ़े पांच बजे हुई घटना के वक्त यादव घर पर नहीं थे। ‘भाऊ गैंग' ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए यादव पर एक सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने का आरोप लगाया था।