अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में पात्र परिवारों को मिलेगा योजनाओं का सीधा लाभ
जिले के गरीब, जरूरतमंद और अंत्योदय परिवारों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ देने के उद्देश्य से 11 दिसंबर को सुभाष स्टेडियम में अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा 11 दिसंबर, बृहस्पतिवार को किया जाएगा।
विधायक निखिल मदान और डीसी सुशील सारवान ने बुधवार शाम को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एडवांस्ड सिक्योरिटी लायजन (एएसएल) क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, बैरिकेडिंग, प्रवेश एवं निकास मार्ग, वीआईपी मूवमेंट तथा आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों का गहनता से
निरीक्षण किया।
डीसी सारवान ने बताया कि मेले में 20 से अधिक विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिनमें समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, श्रम, कौशल विकास, नगर निकाय, बिजली, पेयजल, खाद्य एवं आपूर्ति, आयुष्मान भारत, परिवार पहचान पत्र, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था एवं दिव्यांग पेंशन, स्वरोजगार योजनाएं, राजस्व विभाग से संबंधित योजनाओं सहित अनेक विभाग और योजनाएं शामिल रहेंगी। मेले के दौरान पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने जिले के सभी अंत्योदय, बीपीएल एवं जरूरतमंद परिवारों का आह्वïान किया कि वे 11 दिसंबर को सुभाष स्टेडियम में आयोजित अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में अपने दस्तावेज साथ लेकर आएं और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
