पिल्लूखेड़ा इलाके में पूरा दिन ठप रही बिजली आपूर्ति
सफीदों उपमंडल के पिल्लूखेड़ा कस्बे में रविवार रात से सोमवार पूरा दिन बिजली आपूर्ति ठप रही। इस संदर्भ में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक अभियंता ने आज सांय बताया कि रविवार को तेज हवाओं के साथ आई बारिश...
Advertisement
सफीदों उपमंडल के पिल्लूखेड़ा कस्बे में रविवार रात से सोमवार पूरा दिन बिजली आपूर्ति ठप रही। इस संदर्भ में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एक अभियंता ने आज सांय बताया कि रविवार को तेज हवाओं के साथ आई बारिश के कारण सफीदों-जींद स्टेट हाईवे से तलोडाखेड़ी संपर्क मार्ग पर कई सफेदे के पेड़ टूटने से बिजली के चार खंभे टूट गए जिसके कारण तलोडाखेड़ी के 220 केवीए बिजली घर से पिल्लूखेड़ा कस्बे व आसपास के कई गांवों को सप्लाई देने वाली बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। एक अभियंता ने बताया कि क्षतिग्रस्त बिजली लाइन पर नए खंभे लगाकर स्पेनिंग की जा रही है। शीघ्र आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
Advertisement
Advertisement