Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिजली आपूर्ति हो रही बाधित, शिकायतों का आंकड़ा 500 पार

गर्मी और उमस से बढ़ा लोड
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 29 मई (हप्र)

जिले में भीषण गर्मी और उमस के बीच बिजली आपूर्ति की अनियमितता आमजन के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। बृहस्पतिवार को गर्मी और उमस के साथ बिजली की आंख-मिचौली ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया। दिनभर बिजली के बार-बार गुल होने और वोल्टेज फ्लक्चुएशन की शिकायतें उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ीं।

Advertisement

बिजली निगम के शिकायत केंद्र पर बृहस्पतिवार शाम 4 बजे तक 500 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं जिनमें सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली बार-बार जाने और कम वोल्टेज को लेकर रहीं। विभाग की माने तो इनमें से 411 शिकायतों का समाधान कर दिया है, लेकिन बाकी शिकायतों पर अब भी कार्रवाई जारी है।

इधर, मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं उमस ने भी लोगों खूब परेशान किया। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग दिनभर पंखों, कूलर और एसी पर निर्भर रहे, जिससे बिजली की मांग अचानक बढ़ गई।

तेज हवाओं ने बढ़ाई मुश्किल

बृहस्पतिवार शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज हवाओं से रह-रहकर बिजली की आपूर्ति बाधित होती रही। इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति कई घंटों तक ठप रही। बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि मई महीने में मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण विभाग को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है। सैकड़ों खंभे टूट चुके हैं और दर्जनों ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं जिनकी मरम्मत का कार्य जारी है।

बिजली कटौती से जनजीवन हो रहा प्रभावित

बिजली की बार-बार कटौती से परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे छात्र, व्यापारी, किसान और घरेलू उपभोक्ता सभी परेशान हैं। दिन में बिजली जाने से न केवल पढ़ाई और कारोबार प्रभावित हो रहा है, बल्कि कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति भी बाधित हो रही है, क्योंकि ट्यूबवेल और मोटरें बिजली पर निर्भर हैं।

कोट...

बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए विभाग पूरी गंभीरता से प्रयास कर रहा है। शिकायतें मिलने के तुरंत बाद समाधान की प्रक्रिया शुरू की जाती है। लोड बढ़ने के कारण नये ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं और मरम्मत कार्य में तेजी लाई गई है।

जीआर तंवर, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम।

Advertisement
×