मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

होडल में बिजली कर्मचारियों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन

ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर सब डिवीजन होडल के कर्मचारियों ने सब यूनिट प्रधान लखमीचंद रावत की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया। जिसका संचालन उप प्रधान राजबीर रावत ने किया।मीटिंग को सम्बोधित करते हुए एएचपीसी वर्कर...
Advertisement

ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर सब डिवीजन होडल के कर्मचारियों ने सब यूनिट प्रधान लखमीचंद रावत की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया। जिसका संचालन उप प्रधान राजबीर रावत ने किया।मीटिंग को सम्बोधित करते हुए एएचपीसी वर्कर यूनियन के यूनिट प्रधान नरेन्द्र सौरोत ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान बाबत यूनियन की तरफ से उपमंडल अधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया था। मांग पत्र के माध्यम से उपमंडल अधिकारी से कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की गई थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी उपमंडल अधिकारी के द्वारा कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के पास आवश्यक सामान जैसे पिलायर, पेचकस, दस्ताने, रैनकोट, तार जोडऩे के लिए तार उपलब्ध नहीं हैं, दफ्तर में सीसीटीवी कैमरा, दफ्तर में बैठने के लिए केबिन और मेज कुर्सी नहीं है, 11 केवी लाइनों की क्रॉसिंग ठीक नहीं की जा रही है। इसके अलावा अपने चहेते कर्मचारियों को मलाईदार सीटों पर लगाया हुआ है। जबकि जहां कम काम है वहां ज्यादा कर्मचारी लगा रखे हैं और जहां ज्यादा काम है वहां कर्मचारियों की भारी कमी है। जब भी यूनियन के पदाधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उपमंडल अधिकारी से मिलते हैं तो टालमटोल करते हैं। उपमंडल अधिकारी के कर्मचारियों के प्रति उदासीन रवैए के कारण यूनियन को धरने के लिए मजबूर होना पड़ा है। प्रदर्शन में यूनिट प्रधान नरेन्द्र सौरोत, नरेश महलावत, पवन कुमार, महिपाल, भगत सिंह, भगवान सिंह, अशोक, टेकचंद, प्रदीप सैनी, मोहन , प्रेम, सोहन सिंह मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments