Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद में 2800 करोड़ से बिजली के तारों को किया जाएगा अंडरग्राउंड, योजना के लिए टेंडर जारी : कृष्णपाल गुर्जर

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने पार्कों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थानीय निवासियों से नारियल तुड़वाकर किया शुभारंभ बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा देते हुए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रविवार को सेक्टर-45...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में पार्कों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का शुभारंभ करने पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर। साथ है विधायक धनेश अदलक्खा व मेयर प्रवीण जोशी। -हप्र
Advertisement

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने पार्कों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थानीय निवासियों से नारियल तुड़वाकर किया शुभारंभ

बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विकास को एक नई दिशा देते हुए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रविवार को सेक्टर-45 और 46 में लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से फरीदाबाद के वार्ड नंबर 20 के अंतर्गत आने वाले 10 पार्कों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थानीय निवासियों के हाथों नारियल तुड़वाकर शुभारंभ किया।

इन विकास कार्यों का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को एक स्वच्छ, हरित एवं आधुनिक सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराना है, जहां नागरिक शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त रहने के लिए समय बिता सकें। इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद को बिजली के तारों के जाल से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार से 2800 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसके टेंडर भी लगाए जा चुके हैं जोकि जल्द खुल जाएंगे।

Advertisement

इस योजना के अंतर्गत आने वाले डेढ़ से दो वर्षों के भीतर शहर की सभी बिजली की तारों को भूमिगत किया जाएगा। इससे न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी, बल्कि बिजली के खंभे हटने से सडक़ों का चौड़ीकरण भी संभव हो सकेगा। साथ ही, पेड़ों की अकारण छंटाई नहीं करनी पड़ेगी, जिससे हरित क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और इस दिशा में यह पार्क विकास कार्य एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इन दस पार्कों में इंटरलॉकिंग टाइलें बिछाने, साफ-सफाई, मरम्मत, हरियाली और अन्य नागरिक सुविधाओं के विस्तार के कार्य किए जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार फरीदाबाद में निरंतर विकास कार्य कर रही है। पिछले 11 वर्षों में जिले में सड़कों और हाईवे कनेक्टिविटी में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में फरीदाबाद हर दृष्टि से एक आदर्श और विकसित शहर के रूप में स्थापित होगा।

नगर निगम की महापौर प्रवीण जोशी ने कहा कि शहर में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम द्वारा गत महीनों में जो नाला एवं ड्रेनेज सफाई अभियान चलाया गया उसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इस मानसून में जलभराव की समस्या में काफी कमी देखी गई है। इसके स्थायी समाधान के लिए निगम निरंतर कार्य कर रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छ पेयजल, सीवर, पक्की सडक़ों और कूड़े की समस्या के समाधान को लेकर प्रतिबद्धता के साथ योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। बडख़ल विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में सीवर, पेयजलए सडक़, ट्यूबवेल आदि से संबंधित कई करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य प्रगति पर हैं। इस मानसून में जल निकासी की व्यवस्था में सुधार हुआ है जिससे जनता को राहत मिली है।

शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, महापौर प्रवीण जोशी और स्थानीय विधायक धनेश अदलखा ने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को संबंधित शिकायतों के समाधान हेतु निर्देश दिए गए, जिससे आमजन में समाधान को लेकर विश्वास और संतुष्टि देखने को मिली। इस अवसर पर वार्ड पार्षद लिक्खी चपराना, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement
×