एसी बनाने वाली कंपनी में कंप्रेसर फटने से इलेक्ट्रीशियन की मौत
गुरुग्राम, 11 जून ( हप्र)
यहां एक एसी बनाने वाली कंपनी में कंप्रेसर फटने से इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। वह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिला के सरवनडीह गांव का रहने वाला था। इसी साल दिसंबर में उसकी शादी होनी थी।
जानकारी के अनुसार यहां एक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी करियर एयर कंडीशनर (एसी) रेफ्रिजरेशन में घनश्याम (28) व अन्य कर्मचारी रोजाना की तरह मंगलवार रात काम कर रहे थे। इसी दौरान आउटडोर कंप्रेसर में जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके से इलेक्ट्रीशियन राधेश्याम बुरी तरह से गंभीर हो गया। साथी कर्मचारी उसे लेकर मेदांता मेडिसिटी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर खेड़कीदौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। घनश्याम के साथी कर्मचारियों से पूरी घटना की जानकारी पुलिस ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। इस घटना को लेकर मृतक घनश्याम के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही घटना की जांच की मांग की है।
घनश्याम के छोटे भाई राधेश्याम ने बताया कि तीन साल से घनश्याम इस कंपनी में काम कर रहा था। उसे कंपनी की तरफ से कॉल करके बताया गया कि उसके भाई घनश्याम की हादसे में मौत हो गई है। राधेश्याम ने आरोप लगाया कि घनश्याम ने कई बार कंपनी प्रबंधन के उपकरणों की खराब स्थिति और सुरक्षा मानकों में लापरवाही के बारे में चेतावनी दी थी। इसके बाद भी उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। घनश्याम की कुछ समय पहले ही सगाई की गई थी। इस साल दिसंबर में उसकी शादी होनी थी। परिवार में अपने हिसाब से शादी की तैयारियां भी की जा रही थी। घनश्याम परिवार में अकेला ही कमाने वाला था।