चुनावी रंजिश : कार से स्कूटी सवारों को मारी टक्कर
रेवाड़ी, 21 मई (हप्र)
चुनावी रंजिश के चलते 2 युवकों ने सरपंच पर उनकी स्कूटी को कार से जानबूझकर टक्कर मारने व सरिये से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में जिला गुरुग्राम के गांव तेलपुरी के सुनील कुमार ने कहा कि 15 मई को वह और उसका साथी राजेश स्कूटी पर सवार होकर धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव ततारपुर में स्कूटी में आये थे। सुनील का आरोप है कि जब वे वापस जा रहे थे तो उनके गांव का सरपंच राजबीर पीछे से अपनी कार में आया और जानबूझकर उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सरपंच राजबीर कार में से सरिया निकाल कर लाया और उन दोनों पर हमला कर दिया।
सुनील का आरोप है कि सरपंच राजबीर उनसे चुनावी रंजिश रखता है और राजेश के साथ रहने से मना करता है। राहगीरों के जमा होने के बाद आरोपी सरपंच फरार हो गया। किसी तरह वे अस्पताल पहुंचे और मेडिकल कराया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।