ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बुजुर्ग महिला ने निगला जहर, मौत

हांसी, 13 मई (निस) हांसी के गांव कुलाना में मंगलवार को एक लगभग 60 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है, जबकि परिजन और ग्रामीणों के बीच शोक की लहर...
Advertisement
हांसी, 13 मई (निस)

हांसी के गांव कुलाना में मंगलवार को एक लगभग 60 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है, जबकि परिजन और ग्रामीणों के बीच शोक की लहर है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान हांसी के गांव कुलाना की रहने वाली शीला के रूप में हुई है। जिसके दो बेटे है, जोकि शादीशुदा है। वहीं पति जगदीश खेती का काम करता है। जानकारी के अनुसार महिला ने सोमवार रात को संदिग्ध स्थिति में जहरीला पदार्थ निगल लिया था। परिजन रात को ही निजी अस्पताल में लेकर आए और उपचार करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हांसी के सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। गांव के लोगों के अनुसार महिला पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थी। आरोप है कि उसके बेटे शराब के आदी हैं। सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि ईएसआई जगबीर सिंह जोकि सिटी थाना की पैरवी में जाता है जिसकी बहन ने सोमवार को जहर निगल लिया था, जगबीर के लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर सारे मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार जो भी कार्रवाई बनेगी, कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

 

 

Advertisement