बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या, शव खेत में फेंका
रेवाड़ी, 12 जून (हप्र)
गांव ठोठवाल के एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया। तलाशी के बाद शव को खेत से बरामद किया गया। इस हत्याकांड में एक आरोपी को रामपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक के पुत्र को भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। गांव ठोठवाल के बुजुर्ग बीर सिंह के पास 5 एकड़ जमीन थी और खेतीबाड़ी करता था। जमीन बेचने के बाद उसने रेवाड़ी में दूध डेरी का काम शुरू कर किया था। यह काम भी नहीं चला तो बंद कर दिया। इस समय वह कोई काम नहीं करता था और ताश खेलकर समय व्यतीत करता था। उसका एक बेटा रवि है। बुधवार को वह ताश खेलने के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकला। जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तलाशी के दौरान उसका शव गांव के निकटवर्ती एक खेत में पड़ा हुआ मिला। बीर सिंह की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की गई थी। पुलिस ने सक्रियता से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए गांव पुंसिका के एक युवक कृष्ण उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया। कृष्ण ने पुलिस को बताया कि उसने मृतक के बेटे रवि के कहने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने बेटे रवि को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।