बुजुर्ग सम्मान कार्यक्रम, युवाओं को दिए संस्कारों के संदेश
रेवाड़ी, 15 जून (हप्र)
‘हमारा परिवार’ संस्था ने रविवार को पंजाबी धर्मशाला, रेवाड़ी में ‘वरिष्ठ नागरिक रहें स्वस्थ एवं खुशहाल – युवाओं के लिए बने मिसाल’ विषय पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर श्रीश्याम दीवाना मंडल के प्रधान मनोज यादव, एम्स संघर्ष समिति के कैलाश, शिक्षाविद राजेंद्र सिंह यादव, प्रो. सीएल सोनी, समाजसेवी आदर्श राजपाल व डॉ. बलबीर अग्रवाल जैसे गणमान्य अतिथि शामिल हुए।
संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि बुजुर्ग परिवार की जड़ें होते हैं—उनके अनुभव और आशीर्वाद जीवन की सबसे बड़ी पूंजी हैं। वक्ताओं ने संयुक्त परिवार की परंपरा, संस्कारों की महत्ता और नई पीढ़ी में नैतिक मूल्यों की कमी को लेकर चिंता जताई। शिक्षाविद मधु गुप्ता और सरोज भारद्वाज ने कहा कि दादा-दादी की कहानियां बच्चों में चरित्र निर्माण करती थीं, जो आज गायब हो गया है। कार्यक्रम में एरोबिक्स सेशन भी रखा गया, जिसका संचालन परवीन ठाकुर ने किया। राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के दीपेश भार्गव को जन्मदिन की बधाई भी दी गई। अंत में अतिथियों को रामदरबार, स्वामी विवेकानंद और भगत सिंह के चित्र भेंट किए गए। आयोजन में गीतांशी नागपाल, देवेंद्र कुमार, डॉ. नीरू वर्मा, अमरपाल शास्त्री सहित कई स्वयंसेवकों ने योगदान दिया।