कार की टक्कर से ऑटो सवार बुजुर्ग की मौत
हथीन, 24 अप्रैल (निस)आर्टिगा कार की टक्कर से ऑटो सवार महिला की मौत हो गई। उटावड़ थाना पुलिस ने आरोपी चालक पर केस दर्ज किया है। गांव रूपनगर नाटौली निवासी आबिद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि...
Advertisement
हथीन, 24 अप्रैल (निस)आर्टिगा कार की टक्कर से ऑटो सवार महिला की मौत हो गई। उटावड़ थाना पुलिस ने आरोपी चालक पर केस दर्ज किया है। गांव रूपनगर नाटौली निवासी आबिद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 23 अप्रैल को दोपहर बाद उसकी 65 वर्षीय मां आसिया ऑटो में बैठकर अपनी बहन के घर गांव हुसेनपुर जा रही थी। होडल उटावड़ रोड पर तेज रफ्तार आर्टिगा कार ने ऑटो को टक्कर मार दी।
इससे आसिया और उसमें बैठी अन्य सवारी घायल हो गई। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पलवल सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां आसिया की मौत हो गई। पुलिस ने आर्टिगा कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement