Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फरीदाबाद को स्वच्छ और सुरक्षित शहर बनाने के प्रयास जारी : विपुल गोयल

कैबिनेट मंत्री ने सेक्टर-14 के मुख्य द्वार का किया उद्घाटन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद के सेक्टर-14 में मुख्य द्वार के शुभारंभ पर उद्योगपति केसी लखानी कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का स्वागत करते हुए। साथ हैं पार्षद सचिन शर्मा। -हप्र
Advertisement
सर्वांगीण विकास यात्रा को निरंतर गति देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सोमवार को सेक्टर-14 स्थित मुख्य द्वार का उद्घाटन किया। उन्होंने सेक्टर-86, साईं कॉम्प्लेक्स ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र में सीवर, टाइल्स एवं सडक़ निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन कार्यों पर 1.56 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

विपुल गोयल ने कहा कि इन विकास कार्यों से स्थानीय निवासियों को बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा और क्षेत्र में आवागमन तथा स्वच्छता और सुदृढ़ होगी। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से विकास को आगे बढ़ाना है, ताकि हर नागरिक को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हों।

Advertisement

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को आधुनिक, स्वच्छ और सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा और निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए सेक्टर-17 में 92 हाई डेफिनिशन कैमरे स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विकास हमारा संकल्प है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार एक जनकल्याणकारी, पारदर्शी और उत्तरदायी शासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों से कहा कि फरीदाबाद का विकास सबके सहयोग से ही संभव है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वे व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं।

कार्यक्रम में सेक्टर-14 आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट दिलीप वर्मा, चेयरमैन अशोक जतवानी, चीफ एडवाइजर वीरेंद्र चहल, शम्मी कपूर, साईं कॉम्प्लेक्स सोसाइटी आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट प्रवीण भाटी, वाइस प्रेसिडेंट वेद राठी, जय भगवान भारद्वाज, राजेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, सुमित चौधरी, आचार्य एल के मिश्रा तथा अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×