हकेंवि में पुलिस अधिकारियों के लिए शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन
इस आयोजन का उद्देश्य विधि विभाग के विद्यार्थियों में पुलिस व्यवस्था की व्यावहारिक समझ विकसित करना और पुलिस अधिकारियों को भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में हाल ही में लागू किए गए व्यापक सुधारों से अवगत कराना था। इस अवसर पर डीएसपी महेंद्रगढ़ ने भी विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें ऐसे और कार्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यशाला में विधि पीठ के अधिष्ठाता डॉ. प्रदीप सिंह ने बताया कि यह पहल विधि विभाग द्वारा चलाए जा रहे शृंखलाबद्ध आयोजनों का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य नई आपराधिक संहिताओं के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक जानकारी का प्रसार करना और नए ज्ञान का सृजन करना है।
उद्यमिता प्रकोष्ठ ने किया 'द पिच ब्रेकर्स' का आयोजन
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय , महेंद्रगढ़ के उद्यमिता प्रकोष्ठ द्वारा 'द पिच ब्रेकर्स' नामक एक इंटरैक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) टंकेशवर कुमार और समकुलपति प्रो. (डॉ.) पवन कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दीं और कहा कि अवश्य ही यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा। विश्वविद्यालय की शोध अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) नीलम सांगवान ने विद्यार्थियों को उद्यमशील सोच और नवाचार को अपनी शैक्षणिक यात्रा का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। वहीं, प्रो. रंजन ने केवल नौकरी खोजने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनने के महत्व पर बल दिया।