Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया

समुत्कर्ष योजना के लिए 11 लाख रुपये की घोषणा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा --फाइल
Advertisement

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे समय में युवाओं को गुलामी की मानसिकता त्यागकर विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देना चाहिए। वे सोमवार को एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में समुत्कर्ष योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी 102 विद्यार्थियों को सम्मानित करने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम सामाजिक संगठन युवा एवं सेवा फाउंडेशन   द्वारा आयोजित किया गया।

विद्यालय पहुंचने पर शिक्षा मंत्री का स्वागत ट्रस्ट चेयरमैन जगदेव यादव, संस्थापक सदस्य डॉ. योगेश वशिष्ठ, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. रोहित व अन्य सदस्यों ने गुलदस्ता भेंट कर किया। दो घंटे चले इस कार्यक्रम में मंत्री ने संस्था की कार्यशैली की सराहना करते हुए 11 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

Advertisement

मोधावी छात्रों को शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दिये पुरस्कार

ढांडा ने मेधावी छात्रों को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ‘समुत्कर्ष विद्यार्थी प्रोत्साहन उपक्रम’ डॉ. भीमराव अंबेडकर की उस विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है, जिसमें शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का शक्तिशाली हथियार बताया गया है। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति व्यक्ति के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है और समुत्कर्ष परियोजना आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Advertisement

समारोह के विशिष्ट अतिथि महेश जोशी ने कहा कि समाज उत्थान के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। किसी भी विद्यार्थी को संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए, इसके लिए सरकार और सामाजिक संगठन लगातार सकारात्मक कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव, पूर्व जिला प्रधान दयाराम यादव, सत्यवृत शास्त्री, एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह अहलावत, डीईओ सुनील दत्त, बीईओ दिलबाग सिंह, प्रवक्ता रमन शास्त्री, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी पवन तंवर, डॉ. कर्मबीर सिंह, सरपंच महेंद्र सिंह, कृष्ण सिंह, नीलम देवी, सीईओ आर.एस. यादव, कुलदीप सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार, नरेश कुमार, सुनील देव, वेदप्रकाश और राजकुमार मौजूद रहे।

Advertisement
×