शिक्षा ही समाज, राष्ट्र की तरक्की का बैरोमीटर : निहालचंद गोयल
शिक्षा ही समाज या राष्ट्र की तरक्की का बैरोमीटर है। महाविद्यालय व विश्वविद्यालय सशक्त नागरिकों की पौध तैयार करते हैं। अब इस कॉलेज को उच्चत्तर शिक्षा का गौरवमयी संस्थान बनने से कोई नहीं रोक सकता। ये बात राजकीय महाविद्यालय के दूबलधन में सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव निहालचंद गोयल ने व्यक्त किये। निहालचंद ने महाविद्यालय को पीजी का दर्जा मिलने पर आयोजकों को बधाई दी तथा पीजी कक्षा के छात्र का अपने करकमलों से पंजीकरण करके दाखिला अभियान को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर समाज सेवी प्रेमचंद गोयल को भी सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मदवि रोहतक के कुलपति प्रोफेसर राजवीर सिंह ने कहा कि ये महाविद्यालय तरक्की के रास्ते पर अग्रसर हो गया है। धर्मवीर गौड़, नसीब सिंह कादयान, संयुक्त निदेशक लोक संपर्क विभाग राजसिंह कादयान ने इस मौके पर अपने विचार रखे। समारोह में प्रोफेसर जगदेव सिंह, जगबीर अहलावत तथा राज सिंह मलिक, कंवर सिंह दौलता,बेदपाल दौलता, कपूर सिंह, एसएन शर्मा, बीरेन्द्र कादयान, प्रो. कुलताज सिंह, प्रो. समंदर कौशिक, यूजीसी नेट की टॉपर करीना कादयान, कपूर सिंह व अन्य हस्तियां मौजूद रहीं।