गुरुग्राम की कंपनी से जुड़े सफीदों में ईडी छापेमारी के तार
सफीदों, 11 जुलाई (निस)
सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में एक व्यापारी की दुकान में ईडी के गुरुग्राम ज़ोन की टीम द्वारा बीती 8 जुलाई को की गई छापेमारी के तार गुरुग्राम की एक ऐसी कंपनी से जुड़े हैं जिस पर मनी लांड्रिंग व ऑनलाइन गैंबलिंग के आरोप में पलवल व आगरा में अपराधिक मामले दर्ज बताए गए हैं।
इस संदर्भ में आज ईडी के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क किया गया तो संयुक्त निदेशक किसी बैठक में व्यस्त बताए गए। ईड द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि गुरुग्राम की एक प्रोबो मीडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के सीईओ सचिन सुभाषचंद्र गुप्ता व को-फाउंडर आशीष गर्ग के खिलाफ कुछ लोगों की शिकायत पर पलवल व आगरा में पीएमएलए, गैंबलिंग एक्ट व भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिक की जांच में कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम व जिला जींद में 8 जुलाई को छापेमारी की गई।
प्रेस रिलीज में बताया गया कि आरोपी इस कंपनी से भ्रामक प्रचार के माध्यम से ओपिनियन ट्रेडिंग के नाम पर अच्छा धन कमाने का लालच लोगों को देते थे जिसके लिए कंपनी की वेबसाइट व एप के माध्यम से ऑनलाइन ओपिनियन ट्रेडिंग का काम होता था जिसे ईडी ने ऑनलाइन गैंबलिंग का नाम दिया है। ईडी की प्रेस रिलीज के अनुसार आरोपियों के एफडी, बैंक लॉकर्स आदि की 284 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज की गई है और जांच जारी है।
ईडी ने प्रेस रिलीज में सफ़ीदों का नाम लिए बिना जिला जींद में छापामारी करने की बात की है। उस दिन जिला जींद में कहीं और ऐसी छापेमारी नहीं की गई जिससे यह स्पष्ट हो गया कि इस छापेमारी के तार गुरुग्राम की उसी कम्पनी के मामले से जुड़े हैं।
बता दें कि बीती 8 जुलाई की सुबह यहां पुरानी अनाज मंडी की एक दुकान मे ईडी का एक दस्ता सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों के साथ आ डटा। इस दुकान के मालिक की अनाजमंडी की कच्चा आढ़ती की फर्म भी है और उनके दो बेटे चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं जो गुरुग्राम में काम करते बताए गए। इस दुकान में भी उनका दफ्तर बताया गया। ईडी के दस्ते ने पूरा दिन इस दुकान में अपना काम किया जिसे पूरी तरह से गुप्त रखा गया।