Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डबुआ सब्जी मंडी में ईको एम्पॉवर कार्यक्रम शुरू

प्लास्टिक कचरे की होगी रिसाइकिलिंग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में विधायक सतीश फागना ईको एम्पॉवर कार्यक्रम के तहत वैन को रवाना करते हुए। साथ हैं भाजपा नेता कविन्द्र चौधरी व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 3 जून (हप्र)

अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विश्व की दूसरी स्पिरिट विक्रेता अंतर्राष्ट्रीय कंपनी एवं उसकी सीएसआर सहयोगी द सोशल लैब तथा मार्केट कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को डबुआ सब्जी मंडी में प्लास्टिक कचरे की रिसाइकिलिंग कार्यक्रम ईको एम्पॉवर का एनआईटी-86 के विधायक सतीश कुमार फागना ने शुभारंभ किया। मंडी के किसानों, व्यापारियों एवं मजदूरों को संबोधित करते हुए विधायक सतीश फागना ने बताया कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा सफाई की महता के बारे में हम सब को जागरूक किया है। सफाई में सबसे पहली जिम्मेदारी स्वयं से आती है। उन्होंने मंडी के आढ़तियों को अपना परिवार बताते हुए सभी से एक डस्टबीन और झाडू रखने की भी अपील की। कार्यक्रम में परनो-रिका की महाप्रबंधक अवंतिका सिंह ने बताया कि कंपनी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है और इसी कड़ी में ईको एम्पॉवर कार्यक्रम है, जिसमें प्लास्टिक की रिसाइकलिंग के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों की स्वस्थ की देखरेख भी की जाएगी। जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी विनय यादव ने बताया पर्यावरण प्रदूषण में प्लास्टिक कचरा सबसे गंभीर खतरा है। किसी भी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी द्वारा प्लास्टिक कचरे की रिसाइकिलिंग का हरियाणा की मंडी में यह पहला प्रयोग है। इसलिए डबुआ मंडी के सभी हितधिकारी इसमें अपना योगदान सुनिश्चित करें ताकि यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक मंडी में लगातार जारी रहे। प्लास्टिक की रिसाइकलिंग से बनने वाले उत्पाद भी मंडी में जनता की सुविधा के लिए इस्तेमाल किए जाएगें।

Advertisement

Advertisement
×