मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रोहतक में दो दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

रोहतक, 11 जुलाई (हप्र) शुक्रवार शाम 7 बजकर 49 मिनट पर रोहतक में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हल्की गड़गड़ाहट के साथ धरती में कंपन हुआ, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। झटका महसूस...

रोहतक, 11 जुलाई (हप्र)

शुक्रवार शाम 7 बजकर 49 मिनट पर रोहतक में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हल्की गड़गड़ाहट के साथ धरती में कंपन हुआ, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। झटका महसूस होते ही कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर दौड़ पड़े।

समचाना निवासी अनिल, रितु, टीना, रोहतक झंग कॉलोनी निवासी मन्नत, युग्म, हरिओम ने बताया कि शाम 7:49 पर धरती के नीचे तेज गडगड़ाहट की आवाज सुनाई दी, मेज पर रखा पानी का जग और प्लेट हिलने लगे। आवाज सुनते ही वह बाहर की ओर भाग लिए। उन्होंने कहा कि आज भूकंप का झटका कल जितना तेज नहीं था लेकिन यह भूकंप दो दिन में दूसरी बार महसूस किया गया है, जिससे नागरिकों की चिंता और बढ़ गई है। हालांकि, अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन लगातार झटकों ने लोगों को सतर्क कर दिया है। भूवैज्ञानिकों के अनुसार, यह झटका हल्की तीव्रता का था, लेकिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एहतियात जरूरी है।