10 एकड़ में बनेगा दशहरा ग्राउंड, एसएमडीए को भेजा प्रस्ताव : निखिल मदान
सोनीपत, 23 अप्रैल (हप्र)
भाजपा विधायक निखिल मदान ने कहा कि सोनीपत में अब तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे। विधानसभा में पास किया गया दशहरा ग्राउंड बनाने के लिए भी सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) को प्रस्ताव भेजा गया है। इसे नगर निगम सोनीपत के अधीन आने वाले रेवली गांव में 10 एकड़ भूमि पर बनाया जायेगा।
विधायक ने कहा कि पीपीपी मोड़ में सभी खेल सुविधाओं से सुसज्जित स्टेडियम बनवाने के बारे में भी एसएमडीए विभाग को पत्र भेजा गया है। देवीलाल पार्क में अलग से चिल्ड्रन जाने बनाने और पार्क के सौंदर्यीकरण का काम भी एसएमडीए विभाग द्वारा किया जायेगा। बस स्टैंड की जगह को पास करने के बाद उसको भी एसएमडीए द्वारा पीपीपी मोड में विकसित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सोनीपत की बढ़ती आबादी और पेयजल आपूर्ति की मांग को देखते हुए शामाबाद, जाजल, जाट जोशी और रेवली गाव में जल घर बनाने के बारे में भी उन्होंने विभाग को प्रस्ताव भेजा है। इसके साथ ही मुरथल चौक जीटी रोड से लेकर मुरथल अड्डे तक सड़क का सौंदर्यीकरण और बहालगढ़ चौक जीटी रोड से महाराणा प्रताप चौक तक सौंदर्यीकरण करने के बारे में विभाग को संस्तुति भेजी गई है।
2 करोड़ से होने वाले विकास कार्यों की सूची संबंधित विभाग को भेजी
विधायक निखिल मदान ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों को दी गई 2 करोड़ रूपये की ग्रांट से होने वाले विकास कार्यों की सूची संबंधित विभाग को भेजी जा चुकी है, जिसमे सोनीपत में एटलस रोड पर राम मंदिर से लेकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तक सड़क का सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा। साथ ही सुभाष चौक से कच्चे क्वार्टर गुरुद्वारा साहिब होते हुए ओल्ड डीसी रोड तक भी सड़क का सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा। इसमें सड़क पर स्वागत द्वार, बैठने के लिए बेंच, आकर्षक लाइट्स और सुंदर डिवाइडर बनाने की योजना है जिससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी।